Tuesday 12 March 2013

मै सेक्युलर नहीं हूं !

अगर सेक्युलर होने का मतलब हिन्दू विरोध है तो मै सेक्युलर नहीं हूँ.
अगर सेक्युलर होने का मतलब मुस्लिम तुष्टीकरण हैं तो मै सेक्युलर नहीं हूँ.
अगर सेक्युलर होने का मतलब गोधरा को अनदेखा करके गुजरात पर रोना है तो मै सेक्युलर नहीं हूँ.

अगर सेक्युलर का मतलब हज पर सब्सिडी और अमरनाथ,वैष्णोदेवी और कुम्भ यात्राओं पर टेक्स लगाना है तो मै सेक्युलर नहीं हूँ.
अगर सेक्युलर का मतलब अरबी भाषा के विकास के लिए अनुदान देना और संस्कृत भाषा की अनदेखी करना है तो मै सेक्युलर नहीं हूँ.

अगर सेक्युलर का मतलब "सिर्फ मुस्लिम लड़कियां ही मेरी बेटियां हैं"कहना है तो मै सेक्युलर नहीं हूँ.
अगर सेक्युलर का मतलब ४०% लैपटॉप १५% मुस्लिम विद्यार्थियों को देना है,न की ८५% अन्य विद्यार्थियों को,तो मै सेक्युलर नहीं हूँ.

अगर सेक्युलर का मतलब जामा मस्जिद का ४ करोड़ का बिल माफ़ करना और आम गरीब आदमी की बिजली १५५ रुपये के बकाये के लिए काट देना है तो मै सेक्युलर नहीं हूँ.
अगर सेक्युलर का मतलब मुग़लों के हर छोटी से छोटी इमारतों को बचाना और लाखों साल पुराने रामसेतु को तोडना है तो मै सेक्युलर नहीं हूँ.

अगर सेक्युलर का मतलब शहीदों के सर को कटवाने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को भोज देना है तो मै सेक्युलर नहीं हूँ.
अगर सेक्युलर का मतलब २४ परगना में हुए हिन्दुओं के ऊपर बर्बर हमलों को मीडिया में नहीं आने देना है तो मै सेक्युलर नहीं हूँ.

अगर सेक्युलर का मतलब वन्देमातरम का विरोध करने वालों का साथ देना है तो मै सेक्युलर नहीं हूँ.
अगर सेक्युलर का मतलब तिरंगे का अपमान करने वालों का साथ देना है तो मै सेक्युलर नहीं हूँ.
अगर सेक्युलर का मतलब डीडी नेशनल के लोगों से "सत्यम शिवम् सुन्दरम" हटाना है तो मै सेक्युलर नहीं हूँ.

अगर सेक्युलर का मतलब हिन्दुओं को आतंकवादी और हाफिज सईद को सम्माननीय शब्दों से संबोधित करना है तो मै सेक्युलर नहीं हूँ..
.
.
.
.
.
.अगर सेक्युलर का मतलब ...........मै सेक्युलर नहीं हूँ.